अनियंत्रित ट्रेलर पलटा , सायकल सवार की मौत

अनियंत्रित ट्रेलर पलटा , सायकल सवार की मौत

April 5, 2025 Off By NN Express

कोरबा।  दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर बाईपास मार्ग पर शुक्रवार की सुबह कोयला लोड कर एसईसीएल खदान से निकली एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दौरान सड़क किनारे चल रहा एक साइकिल सवार आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में ट्रेलर चालक को भी मामूली चोंटे आई है। राहगिरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मृतक की पहचान 40 वर्षीय धनसाय निवासी जवाली गांव के रूप में की है। पंचनामा करने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।