कोरबा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बालाजी गैस नामक संस्थान में लगी भीषण आग

कोरबा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बालाजी गैस नामक संस्थान में लगी भीषण आग

April 5, 2025 Off By NN Express

  • दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने जुटी मौके पर
    कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर अलसुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अनिल इलेक्ट्रिकल के पास बालाजी गैस नामक इंडस्ट्रियल पार्ट्स व ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बिक्री करने वाली संस्थान में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है, जब स्थानीय लोगों ने संस्थान से घना धुआं उठते देखा।
    स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम चालक प्रकाश बिसेन, आरक्षक नरेश यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और दर्री थाना व दमकल विभाग को जानकारी दी गई। आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग, सीएसईबी और एनटीपीसी से कुल तीन दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
    बताया जा रहा है कि दुकान में इंडस्ट्रियल पार्ट्स सहित अन्य कई सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बगल में स्थित एसी, फ्रिज व कूलर मरम्मत की दुकान को देखते हुए आग के और फैलने की आशंका बनी हुई है। दमकल कर्मी पूरी सतर्कता के साथ आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
    फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जाएगी, और जांच के उपरांत ही स्पष्ट रूप से यह कहा जा सकेगा कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर मुस्तैद हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।