
अनियंत्रित ट्रैलर पलटा-साइकिल सवार की हुई मृत्यु
April 4, 2025(कोरबा) अनियंत्रित ट्रैलर पलटा-साइकिल सवार की हुई मृत्यु
कोरबा : कोरबा-पश्चिम दीपका थाना अंतर्गत विजयनगर बाईपास मार्ग पर हुई सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार घटित घटना में एक कोयला लोड ट्रेलर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में एक साइकिल आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं रास्ते में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दीपका थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटनाक्रम की जानकारी ली गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय धंनसाय के रूप में की गयी हैं जो ग्राम जवाली का निवासी बताया जा रहा हैं। पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी, पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।