
बेल्ट से बालक की गला घोंटकर हत्या करने के छह आरोपी गिरफ्तार
April 3, 2025बलौदाबाजार भाटापारा – सौतेले पुत्र के लिये ताने मारने एवं अवैध संबंध होने के शंका पर से परिवार में अनबन होने के कारण चौदह वर्षीय बालक की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या करने के तीन अपचारी बालक सहित छह आरोपियों को थाना लवन पुलिस ने अड़तालीस घंटे में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से अपचारी बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल ने बताया विगत दिवस 01 अप्रैल को ग्राम डोंगरीडीह महानदी किनारे एक चौदह वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना लवन का पुलिस बल द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच घटनास्थल निरीक्षण एवं शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। साथ ही एफएसएल की फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। उक्त शव चौदह वर्षीय बालक का होना पाया गया , जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना लवन में दर्ज कराई गई थी। तत्पश्चात शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल निरीक्षण पर मृतक का गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था , जिस पर थाना लवन पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 170/2025 धारा 137(2) ,103(1) , 238 , 61(2) , 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर मृतक के परिजनों , ग्रामवासियों एवं संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ किया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संदेही गोविंदा कोसले , मोगरा धृतलहरे , मीना धृतलहरे एवं तीन अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया गया। पूछताछ में हत्या के संबंध में यह तथ्य सामने आया कि ग्राम डोंगरीडीह की मोंगरा बाई धृतलहरे एवं मीना द्वारा मृतक बालक को मारने के लिये पचास हजार रुपये का सुपारी ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंदा कोसले को दिया गया था एवं मृतक बालक का फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल में भेजा गया। इसके बाद आरोपी गोविंद द्वारा हत्या करने के लिये तीन अपचारी बालकों को योजना में शामिल किया गया।
योजना अनुसार विगत 30 मार्च को रात्रि लगभग आठ बजे आरोपियों द्वारा मृतक बालक को बहाना बनाकर अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर महानदी ले जाया गया , जहां आरोपियों द्वारा बेल्ट से बालक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दिया गया। हत्या करने के पश्चात आरोपियों द्वारा मृतक बालक के शव को रेत में छुपा दिया गया और सभी आरोपी वहां से भाग गये। वहीं हत्या के कारण का खुलासा करते हुये एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि मृतक बालक के पिता की दो पत्नियां मीना धृतलहरे और दुर्गा धृतलहरे है। मृतक दुर्गा धृतलहरे का पुत्र था , दुर्गा द्वारा सौतेली मां मीना बाई को मृतक बालक को भी अपने साथ रखने का ताने मारते रहती थी। साथ ही उसका कुछ देखभाल नहीं करने संबंधी बातें बोलकर भी ताने मारती थी , जिससे मीना धृतलहरे आक्रोशित थी। इसके साथ ही आरोपिया मोंगरा धृतलहरे जो कि मृतक की सगी चाची है , उसका भी मृतक परिवार के साथ अवैध संबंध की शंका पर से अनबन चल रहा था। उक्त बातों को लेकर दोनों महिलाओं द्वारा मृतक बालक की हत्या करवाने की योजना बनाई गई , जिसके लिये मोंगरा धृतलहरे के पूर्व परिचित ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंद कोसले से संपर्क कर उसे मृतक बालक की हत्या करने के लिये पचास हजार रूपये की सुपारी दिया गया। थाना लवन पुलिस ने सभी आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से तीनों अपचारी बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
गोविंदा कोसले उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम – सरखोर , थाना – लवन , मोंगरा धृतलहरे उम्र 25 वर्षीया निवासी ग्राम – डोंगरीडीह , थाना – लवन , मीना धृतलहरे उम्र 31 वर्षीया निवासी ग्राम – डोंगरीडीह , थाना – लवन , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़) और तीन अपचारी बालक