ट्रंप टैरिफ का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का

ट्रंप टैरिफ का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का

April 3, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली,03अप्रैल 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के एलान ने वैश्विक और घरेलू शेयर बाजारों में हलचल मचा दी। गुरुवार को एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। टोक्यो का निकेई 225 इंडेक्स 3.4% टूटा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.9% लुढ़का, और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 1.8% गिरकर 7,793 अंकों पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार भी इस घोषणा से प्रभावित हुआ और नकारात्मक रुख दिखाया।

भारत पर 26% टैरिफ के एलान का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नीचे की ओर रुख किया। सेंसेक्स 805.58 अंक (1.05%) गिरकर 75,811.86 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 182.05 अंक (0.78%) टूटकर 23,150.30 पर कारोबार कर रहा था। ट्रंप ने भारत पर 52% टैरिफ की तुलना में 26% जवाबी शुल्क लगाया है, जिसे उन्होंने “उदार” बताया।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस टैरिफ से ऑटो, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्र प्रभावित होंगे। वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ने की आशंका से निवेशकों में बेचैनी देखी जा रही है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में अस्थिरता बनी रह सकती है, क्योंकि 9 अप्रैल से टैरिफ लागू होने वाला है।