Fighter Plane Crash: गुजरात के जामनगर में प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े, एक पायलट की गई जान…

Fighter Plane Crash: गुजरात के जामनगर में प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े, एक पायलट की गई जान…

April 3, 2025 Off By NN Express

Fighter Plane Crash: गुजरात के जामनगर में बुधवार (02 अप्रैल) देर रात एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। यह हादसा कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुआ, जिसमें एक पायलट की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्लेन क्रैश के बाद विमान कई टुकड़ों में बंट गया और उसमें आग लग गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे।

जामनगर एसपी ने हादसे पर दी जानकारी

बताया जा रहा है कि जामनगर में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जामनगर के एसपी प्रेम सुख देलू ने घटना को लेकर बताया कि वायु सेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट थे। एक को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे पायलट को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है।

जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने कहा, “जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है। वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं। नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है। विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।”

प्लेन हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

चश्मदीदों के अनुसार देर रात अचानक तेज धमाका हुआ और विमान आग की लपटों में घिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। वायुसेना की टीम भी मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया गया। घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।