
राज्यपाल ने सर्किट हाउस बालोद में जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात
April 2, 2025जिले के विकास कार्यों एवं विभिन्न विषयों पर की चर्चा
बालोद । राज्यपाल रमेन डेका ने बालोद जिले के प्रवास के दौरान आज सुबह जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल रमेन डेका के बालोद जिले के आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चैधरी, उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, पवन साहू, केसी पवार, अमित चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।