बस और एसयूवी की टक्कर में 5 की मौत, 24 घायल

बस और एसयूवी की टक्कर में 5 की मौत, 24 घायल

April 2, 2025 Off By NN Express

बुलढाणा ।  महाराष्ट्र के बुलढाणा में बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक बस और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घायलों का इलाज खामगांव के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहन चकनाचूर हो गए।