
पिता-पुत्र में विवाद के बाद नाराज बेटी ने घर में कर ली आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
April 2, 2025अंबिकापुर,02अप्रैल 2025 । बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर पिता व पुत्र के बीच सोमवार की रात विवाद हो गया। भाई द्वारा पिता के साथ दुव्र्यवहार करने से नाराज युवती ने देर रात अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सुबह नहीं उठने पर दरवाजा तोड$कर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। शहर के बौरीपारा निवासी रुपाली सोनी पिता नरेश सोनी 25 वर्ष 31 मार्च की रात घर में थी। इसी बीच उसके भाई राहुल सोनी का अपने छोटे बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर रात मेें पिता से नोकझोंक होने लगी। इस दौरान रूपाली सोनी ने अपने भाई को समझाइश दी कि बच्चे को मोबाइल देना ठीक नहीं है। वह पिता के पक्ष में बोलने लगी। इसके बाद भी राहुल बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर पिता को डांट-डपट करता रहा।