
आज का पंचांग : बुधवार 02 अप्रैल 2025
April 2, 2025बुधवार 02 अप्रैल 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि पर देवी दुर्गा के पांचवें स्वरूप की पूजा कृत्तिका नक्षत्र और आयुष्मान योग के संयोग में होगी। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल 12:24 − 13:57 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृषभ राशि में संचार करेंगे।
तिथि पंचमी 23:54 तक
नक्षत्र कृत्तिका 08:50 तक
प्रथम करण बावा 13:11 तक
द्वितीय करण बालवा 23:54 तक
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
योग आयुष्मान 26:51 तक
सूर्योदय 06:13
सूर्यास्त 18:35
चंद्रमा वृषभ
राहुकाल 12:24 − 13:57
विक्रमी संवत् 2082
शक संवत 1946
मास चैत्र
शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:00 − 12:49