
बुजुर्ग से 1.25 लाख रुपए की ठगी
April 1, 2025(कोरबा) बुजुर्ग से 1.25 लाख रुपए की ठगी
- जेल से बेटे को छुड़ाने दिया झांसा
कोरबा: कोरबा जेल में बंद एक व्यक्ति के पिता से लाखों रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित व्यक्ति का बेटा पॉक्सो एक्ट मामले में जेल में बंद है, जिसे छुड़ाने के नाम से एक शातिर ठग ने उनसे 1.25 रुपए ले लिए।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ग्रामीण बुजुर्ग के घर पहुंचा। उसने खुद को बिलासपुर के चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला बताया। व्यक्ति ने बुजुर्ग को बताया कि वह उनके बेटे के साथ जेल में था। उसने कहा कि उसकी पुलिस अधिकारियों और न्यायालय कर्मचारियों से अच्छी पहचान है। वह उसको जेल से छुड़वा देगा, जिसके लिए 1.25 लाख रुपए खर्च होंगे। जिसके बाद ग्रामीण ने अपना खेत बेचकर उसे पैसे दिए।
बताया जा रहा हैं की उक्त व्यक्ति की बातों में आकर अपना खेत गिरवी रखकर 50 हजार रुपए दिए। एक सप्ताह बाद 40 हजार और फिर 35 हजार रुपए और दे दिए। उक्त व्यक्ति ने कुछ दिनों में उसके बेटे को रिहा होने का आश्वासन दे चला गया। बाद में बुजुर्ग को पता चला कि उनके बेटे को सजा हो गई है। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
बता दें कि ग्राम सुखरीखुर्द निवासी बुजुर्ग के बेटे को पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा गया था। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है।