कोरबा: एसईसीएल मुख्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन-दी 15 दिन की मोहलत

कोरबा: एसईसीएल मुख्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन-दी 15 दिन की मोहलत

April 1, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) एसईसीएल मुख्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन-दी 15 दिन की मोहलत

  • मांग पूरी नहीं हुई तो 16 अप्रैल से सभी खदानों में होगा आंदोलन
    कोरबा : लंबित विभिन्न मांगों को लेकर एसईसीएल की सभी परियोजनाओं से प्रभावित भू-विस्थापित ग्रामीणों के द्वारा बिलासपुर मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। यहां ग्रामवासियों ने अपना आक्रोश जमकर जाहिर किया और मेन गेट पर तालाबंदी कर दी।
    भू-विस्थापितों को रोकने के लिए बेरीकेट लगाए गए थे जिनमें भी ग्रामीणों ने अपना गुस्सा उतरा। रैली निकाल कर मुख्यालय गेट पर पहुंचे ग्रामीणों ने करीब 5 घंटे तक अपना प्रदर्शन जारी रखा। इस बीच भू-अर्जन के नोडल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आवेदन/मांग पत्र प्राप्त किया। ऊर्जाधनी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया गया है। यदि मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होती है तो 16 अप्रैल को सभी खदानों में व्यापक आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।