6 दिन से लापता युवक की हसदेव नदी में मिली लाश

6 दिन से लापता युवक की हसदेव नदी में मिली लाश

April 1, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) 6 दिन से लापता युवक की हसदेव नदी में मिली लाश

  • पुल पर लावारिस हालत में मिले थे बाइक और जूते
    कोरबा; कोरबा-पश्चिम क्षेत्र दीपका निवासी एक लापता व्यक्ति की मोरगा चौकी के अंतर्गत अंबिकापुर-चोटिया एनएच-130 मार्ग पर केंदई के पास स्थित हसदेव नदी पुराने पुल पर लाश मिली है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं आगे की कार्यवाही की जा रही है।
    जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान दीपक राठौर के रूप में की गयी है, जो की दीपका थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा हैं। दीपक राठौर फेरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह बीते 6 दिनों से लापता था, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस में की थी। वहीं 29 मार्च की शाम को राहगीरों ने जब पुल के ऊपर नीले रंग की बाइक प्लैटिना खड़ी हुई देखी थी। बाइक में गैस चूल्हा बनाने के औजार एवं अन्य सामान बंधा हुआ था, वहीं पास में ही सड़क पर पानी की बोतल और एक जोड़ी जूता, मोजा पड़े मिले। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी मोरगा चौकी पुलिस को दी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई थी। जांच के दौरान चोटिया टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उसी बाइक में एक युवक 26 मार्च को दोपहर अंबिकापुर की ओर जाते हुए दिखा। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका था।
    युवक की अंबिकापुर-चोटिया एनएच-130 मार्ग के पुराने पुल पर लाश मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की आंशका जताई जा रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।