7524 हितग्राहियों को पीएम आवास में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया

7524 हितग्राहियों को पीएम आवास में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया

March 31, 2025 Off By NN Express

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिलासपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से छत्तीसगढ़ के 3 लाख हितग्राहियों के सामूहिक महा गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत  जिले में 7524 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया, जिसमें बरमकेला ब्लॉक में 2493, सारंगढ़ ब्लॉक में 3670 और बिलाईगढ़ ब्लॉक में 1361 हितग्राही शामिल हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में दिसम्बर 2023 से अब तक 14 माह में छत्तीसगढ़ राज्य में 3 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।