कोरबा में नवरात्रि पर्व के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा

कोरबा में नवरात्रि पर्व के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा

March 31, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) अंचल में नवरात्रि पर्व के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा

  • छत्तीसगढ़ से लेकर केरल तक की डीकी झलक
  • राउत नाचा और डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु
    कोरबा : कोरबा अंचल में नवरात्र के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कोसाबाड़ी से शुरू होकर टी.पी. नगर तक निकली इस यात्रा में छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आए।
    इसी कड़ी में सीतामढ़ी गोमाता चौक से हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई दूसरी शोभायात्रा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
  • सांस्कृतिक झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
    दोनों शोभायात्रा में केरल, पंजाब, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। छत्तीसगढ़िया राउत नाच ने भी लोगों का ध्यान खींचा। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह शरबत और पानी की व्यवस्था की।
    शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। पुलिस ने जाम की स्थिति को संभाला। सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरे शहर में भक्तिमय माहौल का नजारा देखने को मिला।
    हिंदू नववर्ष के अवसर पर कोरबा शहर में अभूतपूर्व शोभायात्रा निकाली गई। दो अलग-अलग स्थान कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर व सीतामढ़ी चौक रामजानकी मंदिर से निकाली गई यात्रा में लगभग 10 किलोमीटर तक सड़क के दोनों किनारो में श्रद्धालु की भीड़ रही।
    ढलती शाम के बीच अंधेरे को चीरती हुई सजावट की चकाचौंध रोशनी में झांकियों को देखने के लिए मानो पूरा शहर सड़क में उतर आया। हर कोई भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा था। शहर के दोनों छोर में लगभग 10 किलोमीटर दूरी चल रही रैली में क्या महिला, क्या पुरूष, क्या युवा, सभी रामधुन में थिरक रहे थे। हर कोई इस अद्भुत क्षण का साक्षी बनने के लिए आतुर रहा।
    श्रद्धालु इस पल को अपने जेहन में सदैव के लिए समेट लेना चाह रहे थे। शहर को आंखों को चौंधिया दे ऐसी विशेष रंगीन रोशनी से सजाया गया है। हिंदू क्रांति सेना द्वारा आयोजित राम जानकी मंदिर से रविवार की शाम 4 बजे शोभायात्रा निकली, जो ट्रांसपोर्ट नगर तक गयी। इस शोभायात्रा के लिए राहुल चौधरी के नेतृत्व में पिछले अनेक दिनों से तैयारियां हो रही थी।
    दूसरी तरफ बजरंग दल द्वारा कोसाबाडी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा निहारिका रोड से महाराणा प्रताप चौक, बुधवारी तक आई। इस आयोजन की तैयारी अमरजीत सिंह, राणा मुखर्जी के नेतृत्व में उनकी टीम ने किया। दोनों ही शोभायात्रा में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को प्रदर्शित करने उन्हीं राज्यों से आए विशेष दल और झांकियों ने अदभुत शमा बांध दिया।