सीएसईबी कर्मी लापता

सीएसईबी कर्मी लापता

March 30, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) सीएसईबी कर्मी लापता

  • सुसाइड नोट छोड़कर सीएसईबी कर्मी हुआ लापता
  • दो महिला कर्मियों को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार
    कोरबा : कोरबा जिला रहवासी सीएसईबी कर्मी पिछले कई घंटो से लापता है। बताया जा रहा हैं की गायब होने से पहले उसने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें विभाग में ही काम करने वाली दो महिला कर्मियों का नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। अब परिजन के साथ पुलिसकर्मी उक्त कर्मचारी की तलाश में जुटे हैं।
    जानकारी के अनुसार कर्मचारी ने लापता होने से पहले इस सुसाइड नोट को अपने परिजनों और स्टाफ कर्मियों को व्हाट्सएप किया था। जिसके बाद परिजनों के संपर्क करने पर मोबाइल बंद बता रहा है।
    किसी अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने सीएसईबी चौकी पुलिस के पास शिकायत कर लापता युवक की तलाश और कार्यवाही करने की बात कही हैं। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। अब तक युवक का कुछ पता नहीं चला है।