अखिल भारतीय मछुआरा महासम्मेलन 2025 में छत्तीसगढ़ की बेटी गायत्री गायग्वाल का हुआ सम्मान

अखिल भारतीय मछुआरा महासम्मेलन 2025 में छत्तीसगढ़ की बेटी गायत्री गायग्वाल का हुआ सम्मान

March 30, 2025 Off By NN Express

नेशनल एसोसिएशन ऑफिसर अमेरिका के बैनरतले अखिल भारतीय मछुआरा महासम्मेलन 2025 महाराष्ट्र मुंबई में 28 एवं 29 मार्च को में आयोजित की गई थी। सम्मेलन में सभी राज्यों के मछुआरा संघ के अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष भी आमंत्रित किए गए थे।

जिसमें छत्तीसगढ़ की बेटी राष्ट्रीय मछुआरा संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल को सम्मानित किया गया। जो कि छत्तीसगढ़ सहित छत्तीसगढ़ मछुआरा समाज के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।

NFDB में NAF का प्रतिनिधित्व, तटीय निर्वाचन क्षेत्र की सिफारिश, भू-संरक्षण संरक्षण कानून तथा सरकारी कार्यालयों और हितग्राहियों को NAF से जोड़ने, एक मंच पर लाने, वेबसाइट ईमेल आईटी और डिजिटल सूचना, NAF बैंक खाता और वित्तीय विकास, कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम समिति तथा त्रैमासिक समीक्षा बैठक जैसे विषय महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था।

https://youtube.com/watch?v=_og0lkp8yss%3Ffeature%3Doembed