
सिकंदर छोड़िए, साउथ की इस फिल्म ने काट दिया गदर, बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले इतने करोड़
March 30, 2025मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने आज (30 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को फैंस से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन सिकंदर के अलावा साउथ की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. यहां बात हो रही है मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की.
सिकंदर का सिनेमाघरों में आज पहला दिन है, जबकि ‘एल2: एम्पुरान’ की रिलीज का आज चौथा दिन है. लेकिन फिलहाल हम आपको मोहनलाल की फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताएंगे. तीसरे दिन ‘एल2: एम्पुरान’ ने दूसरे दिन से ज्यादा कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. आइए देखते हैं कि तीसरे दिन मोहनलाल की फिल्म ने कितने करोड़ रुपये छाप लिए हैं?
तीसरे दिन हुई 16 करोड़ से ज्यादा कमाई
मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ का डायरेक्शन एक्टर और डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. फिल्म ने 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस मलयालम फिल्म को भारत के साथ ही विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 29 मार्च को फिल्म ने अपने तीसरे दिन 16.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. सबसे ज्यादा कमाई मलयालम वर्जन (15.28 करोड़ रुपये) से हुई.
तीन दिनों में 50 करोड़ के करीब
‘एल2: एम्पुरान’ ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. पहले दिन फिल्म की कमाई 19 करोड़ रुपये हुई थी. दूसरे दिन इसने 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि अब तीसरे दिन के 15.28 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म की तीन दिनों में टोटल कमाई 48.9 करोड़ रुपये हो चुकी है.
मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बनी
‘एल2: एम्पुरान’ ने ओपनिंग डे पर ही बड़ा धमाका किया था. पहले दिन भारत में 21 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म की मलयालम भाषा में कमाई 18.6 करोड़ रुपये हुई थी और ये मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई थी. वहीं इसने पहले दिन ओवरसीज में इंडिया से भी डबल कमाई की थी. ओपनिंग डे पर इसका विदेशों में कलेक्शन 5 मिलियन डॉलर (करीब 43 करोड़ रुपये) दर्ज किया गया था.