24 घंटे में 11वीं बार कांपी म्यांमार की धरती

24 घंटे में 11वीं बार कांपी म्यांमार की धरती

March 29, 2025 Off By NN Express

म्यांमार। म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डराया। शनिवार सुबह 11.54 बजे यहां एक बार फिर धरती कांपी। 24 घंटे में 11वीं बार लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इस बार यहां भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। शुक्रवार से अब तक अकेले म्यांमार में भूकंप में 1002 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं इस भूकंप में अभी तक 2300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। 30 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।  

पहला भूकंप शुक्रवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसके बाद दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 7 मापी गई। इसके बाद 12 बजकर 57 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.0 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक म्यांमार में भूकंप का चौथा झटका दोपहर एक बजकर सात मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 4.9 रही। 4.4 तीव्रता का पांचवा झटका दो बजकर 48 मिनट पर आया।

इसके बाद छठवां झटका दोपहर तीन बजकर 25 मिनट पर 4.3 तीव्रता का, सातवां झटका शाम चार बजकर 46 मिनट 4.0 तीव्रता और आठवां झटका एक घंटे बार शाम पांच बजकर 52 मिनट पर 4.3 तीव्रता का रहा। इसके बाद कुछ घंटे तक भूकंप के झटके थमे। फिर नौवीं बार रात 10 बजकर 16 मिनट पर 4.5 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात में 11 बजकर 56 मिनट पर 4.2 तीव्रता से दसवीं बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद 11वीं बार शनिवार को 11 बजकर 54 मिनट पर 4.3 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। 11वें भूकंप का केंद्र जमीन से 27 किमी गहराई में था।