
8 वाहनों पर अवैध खनिज परिवहन के प्रकरण दर्ज
March 29, 2025सूरजपुर । कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशों के अनुरूप जिले में अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण करने वालों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा सूरजपुर जिले अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर विशेष निगरानी की जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में निर्मित स्थायी संरचनाओं पुल-पुलिया व एनीकट के आसपास से खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज अमला द्वारा सतत जांच की जा रही।
खनिज अमला एवं राजस्व अमला सूरजपुर द्वारा विगत 02 दिनों में जिला सूरजपुर अन्तर्गत ग्राम हर्राटिकरा, राजापुर, कुरूवा, खड़गंवाकला, कल्याणपुर, सतपता, जयनगर में वाहनों के जांच के दौरान कुल 08 वाहनों में अवैध खनिज परिवहन के प्रकरण दर्ज कराये गये है। उपरोक्त सभी वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना /चौकी विश्रामपुर, जयनगर लटोरी एवं खड़गंवाकला में सुरक्षार्थ रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की स्थिति में खनि अमला द्वारा कुल 61 प्रकरणों पर समझौता राशि 1335332.00 रूपये, अवैध खनिज भण्डारण का कुल 01 प्रकरण पर समझौता राशि 129178.00 रूपये और अवैध खनिज उत्खनन के कुल 3 प्रकरणों पर समझौता राशि 330470.00 रूपये कुल राशि 1794880.00 वसूल कर खनिज मद में जमा कराई गई है। शेष 05 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।