प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को करेंगे एनटीपीसी सीपत की नई यूनिट का शिलान्यास, कोरबा के 1320 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र का कार्य प्रारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को करेंगे एनटीपीसी सीपत की नई यूनिट का शिलान्यास, कोरबा के 1320 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र का कार्य प्रारंभ करेंगे

March 28, 2025 Off By NN Express

कोरबा, 28 मार्च 2025 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर आगमन पर एनटीपीसी सीपत के तीसरे चरण की 800 मेगावाट क्षमता वाली इकाई के कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, कोरबा पश्चिम में स्थापित होने वाले 1320 मेगावाट क्षमता वाली विस्तार परियोजना के कार्य का शुभारंभ करेंगे।

एनटीपीसी सीपत में तीसरे चरण के तहत 800 मेगावाट क्षमता वाली एक इकाई स्थापित हो रही है, जो एडवांस्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नॉलजी पर आधारित है। इस इकाई की स्थापना की प्रारंभिक लागत 9790.87 करोड़ रुपए है। पिछले साल सितम्बर में एनटीपीसी बोर्ड ने इस इकाई की स्थापना को मंजूरी दी थी।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड द्वारा कोरबा पश्चिम में विस्तार परियोजना के तहत 660 मेगावाट क्षमता की दो इकाई स्थापित करने जा रहा है। दोनों इकाई सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी। बीएचईएल को इकाई निर्माण का वर्क ऑर्डर हुआ है। जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी।