
SECL बोर्ड की 356वीं बैठक में सीएमडी हरीश दुहन का स्वागत
March 28, 2025बिलासपुर, 28 मार्च । आज मुख्यालय में आयोजित एसईसीएल बोर्ड की 356वीं बैठक में पहली बार भाग ले रहे सीएमडी हरीश दुहन का निदेशक मण्डल एवं गैर-आधिकारिक निदेशकगणों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव कोयला मंत्रालय एवं एसईसीएल अंशकालिक आधिकारिक निदेशक भबानी प्रसाद पति, निदेशक तकनीकी, कोल इंडिया एवं अंशकालिक आधिकारिक निदेशक, एसईसीएल अच्युत घटक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कंपनी के कार्यसंचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इससे पूर्व, निदेशक (एचआर) बिरंची दास द्वारा सीएमडी हरीश दुहन का एसईसीएल परिवार में स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।