एकता महिला स्व सहायता समूह द्वारा सिलफिली में संचालित दुकान पर पहुंचे राज्यपाल

एकता महिला स्व सहायता समूह द्वारा सिलफिली में संचालित दुकान पर पहुंचे राज्यपाल

March 27, 2025 Off By NN Express

समूह के दीदियों के बिजनेस स्किल की कि तारीफ

सूरजपुर । आज सूरजपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने सिलफिली में ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत एकता महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित श्रृगांर, मैचिंग व साड़ी सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने स्व. सहायता दीदियों के साथ संवाद किया और महिलाओं से बात कर उनके गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली, इसके साथ ही उन्होंने दीदियों की बिजनेस स्किल की तारीफ की। उन्होने समूह के कार्य की प्रशंसा करते हुए उद्ययम के लिए अन्य महिलओं को प्रेरित करने की बात कही। गौरतलब है कि समूह द्वारा सिलाई, कॉस्मेटिक्स, ब्यूटी पार्लर सहित कपड़े का व्यापार किया जा रहा है जिससे उनकी अच्छी आय हो रही।