राज्यपाल डेका के हाथों शिवराम को मिली ‘आशियाने’ की चाबी

राज्यपाल डेका के हाथों शिवराम को मिली ‘आशियाने’ की चाबी

March 27, 2025 Off By NN Express

घर पहुंचकर राज्यपाल ने सौंपा अभिनन्दन पत्र

कोरिया । खुशियों के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती, बस अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और मेहनत से निभाना होता है। मेहनतकश लोगों के लिए अवसर अपने आप आते रहते हैं। ऐसा ही कुछ ग्राम जूनापारा निवासी शिवराम के साथ हुआ, जब उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उन्हें प्रदेश के राज्यपाल से मिलने और उनके हाथों अपने घर की चाबी लेने का अवसर मिलेगा।

राज्यपाल ने सौंपा अभिनंदन पत्र :

शिवराम पेशे से एक राजमिस्त्री हैं और वर्षों से दूसरों के पक्के मकान बनाते आ रहे हैं। लेकिन जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ मिला, तो उन्होंने महज तीन महीनों में अपना खुद का मकान तैयार कर लिया। उनके इसी परिश्रम और उपलब्धि की सराहना करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने उनके नवनिर्मित आवास पर जाकर उन्हें अभिनंदन पत्र सौंपा और शुभकामनाएँ दीं।

राज्यपाल के आगमन से गदगद हुए शिवराम :

राज्यपाल रमेन डेका अपने एक दिवसीय कोरिया प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत जूनापारा पहुँचे। यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का जायजा लिया। इसी दौरान उन्होंने हितग्राही शिवराम के नवनिर्मित आवास का अवलोकन किया और उनके समर्पण की सराहना की।

जीवन का सबसे यादगार पल :

भावुक शिवराम ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे घर में राज्यपाल आएँगे और मुझे सम्मानित करेंगे। यह मेरे जीवन का सबसे यादगार पल है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले सहयोग के लिए सरकार का आभार प्रकट किया।

तीन माह में पूरा किया अपना सपना :

शिवराम को वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी के रूप में चुना गया। उन्हें इस योजना की पहली किस्त मिलते ही उन्होंने तेजी से काम शुरू किया और मात्र तीन महीनों में अपने सपनों का घर पूरा कर लिया। उनके इस मेहनत और लगन की सराहना जिला प्रशासन द्वारा भी की गई।

सरकार की योजना ने बदली जिंदगी :

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से अब तक हजारों गरीब परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने का अवसर मिला है। राज्यपाल रमेन डेका ने भी इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पात्र व्यक्ति तक इस योजना का लाभ जल्द से जल्द पहुँचाया जाए।