
तन्मय नागर ने जॉइन किया सोनी सब का ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’; ग्रे शेड कैरेक्टर बनाकर पुष्पा और राशि की जिंदगी में मचाएंगे हलचल
March 27, 2025मुंबई, 27 मार्च 2025: सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ दर्शकों को पुष्पा (करुणा पांडे) की प्रेरणादायक यात्रा से लगातार जोड़ रहा है। पुष्पा एक मजबूत और निडर महिला हैं, जो अपने दृढ़ संकल्प से जीवन की चुनौतियों का सामना करती हैं। अब कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है, क्योंकि अभिनेता तन्मय नागर शो में अर्जुन सिंह शेखावत की भूमिका में एंट्री कर रहे हैं।
अर्जुन सिंह शेखावत प्रतिष्ठित शेखावत मसाले के वारिस हैं। उनका संबंध एक शाही परिवार से है और उनका व्यक्तित्व बेहद जटिल और बहुआयामी है। अर्जुन की शख्सियत आत्मविश्वास और आकर्षण से भरी हुई है, लेकिन इस बाहरी चमक के पीछे एक अस्थिर और अप्रत्याशित इंटेंसिटी छिपी है। उनके व्यक्तित्व को उनके सख्त और रूढ़िवादी परिवार में बिताए गए कड़वे अनुभवों ने गहराई से प्रभावित किया है।
अर्जुन सिंह शेखावत की भूमिका निभा रहे तन्मय नागर ने शो से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं और अर्जुन सिंह शेखावत का किरदार निभाने का मौका पाकर रोमांचित हूं। यह किरदार अब तक निभाए गए मेरे सभी किरदारों से अलग है – कई परतों वाला, गहराई से भरा और बेहद जटिल।
अर्जुन की दुनिया परंपराओं और एक कठिन अतीत से बंधी है, जो उसे एक अनोखा किरदार बनाती है। वह न तो पूरी तरह हीरो है और न ही विलेन, बल्कि उसकी कमजोरियां, संघर्ष और भावनाएं उसे दर्शकों के करीब लाएंगी। आने वाले एपिसोड्स में ड्रामा, रोमांस और अप्रत्याशित ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे, जो सभी को बांधे रखेंगे।
“देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर।