महापौर के बजट में गरीबों की झलक: सिन्हा

महापौर के बजट में गरीबों की झलक: सिन्हा

March 27, 2025 Off By NN Express

कोरबा, 27 मार्च । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कोरबा नगर निगम के 2023-24 2024-25 बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 10 वर्ष बाद भाजपा के भारी जन समर्थन से महापौर बनी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपनी पहली बजट में कोरबा नगर के सर्वांगीण विकास के साथ सौंदर्य करण व गरीबों को हर क्षेत्र में सहायता प्रदान करने तथा गरीबों के रोजगार के लिए शहर में व्यवस्थित ढंग से ठेले के माध्यम से स्वरोजगार प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री आवास सभी को प्रदान करने का बजट बिना किसी कर का प्रस्तुत किया है जो सराहनीय है।