अवैध निर्माण पर टीम प्रहरी की सख्त कार्रवाई

अवैध निर्माण पर टीम प्रहरी की सख्त कार्रवाई

March 27, 2025 Off By NN Express

समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में नाली के ऊपर अतिक्रमण हटाया, कुल अवैध 23 विज्ञापन बोर्ड जब्त

रायपुर ।  कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार तथा नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  विश्वदीप के मार्गदर्शन में रायपुर शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज जोन क्रमांक 7 के तहत समता कॉलोनी में एक जूस दुकान द्वारा मुख्य मार्ग पर नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया।

इसके साथ ही समता कॉम्प्लेक्स के सामने पार्किंग में लगे 23 अवैध विज्ञापन बोर्ड जब्त किए गए। एक निजी आवास में पार्किंग स्थल पर बिना स्वीकृति के बनाए गए सीढ़ी निर्माण को भी हटाया गया।

इस कार्रवाई के पीछे मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात सुगमता बनाए रखना है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या रुकावट का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन, निगम और यातायात पुलिस की टीम लगातार शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर नजर रखे हुए है, और इन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।