कार्यपालक निदेशक प्रवीन निगम ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से की भेंट

कार्यपालक निदेशक प्रवीन निगम ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त से की भेंट

March 27, 2025 Off By NN Express

भिलाई । हाल ही में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा का पदभार ग्रहण करने के उपरांत, प्रवीन निगम ने सौजन्य भेंट के तहत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 आरपीएफसी-1, रायपुर अभिषेक कुमार से मुलाकात की।

इस भेंट के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आ रही विभिन्न चुनौतियों पर वरिष्ठ अधिकारी द्वय के मध्य विस्तृत चर्चा हुई। यह संवाद अत्यंत सार्थक रहा। अभिषेक कुमार ने भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा  निगम के मार्गदर्शन में उठाए जा रहे सक्रिय प्रयासों की सराहना की। 

निगम द्वारा दिए गए आमंत्रण को स्वीकार करते हुए आरपीएफसी-1अभिषेक कुमार ने निकट भविष्य में भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करने हेतु सहमति व्यक्त की, जिससे बीएसपी एवं ईपीएफओ अधिकारियों के मध्य समन्वय और अधिक सुदृढ़ हो।