धमाकेदार होगी इस IPO की लिस्टिंग! 138 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा शेयर का भाव
November 15, 2022केंज टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (Kaynes Tech) के आईपीओ (IPO) को आखिरी दिन सोमवार को 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 1.04 करोड़ की पेशकश पर 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। ग्रे मार्केट (Grey Market Price) में कंपनी का प्रदर्शन देख निवेशक खुशी से झूम उठेंगे।
ग्रे मार्केट में क्या है हाल? (Kaynes Tech IPO GMP)
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर आज 138 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। अगर ग्रे मार्केट का यही ट्रेंड बरकरार तो कंपनी की धमाकेदार लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय किया था। शेयरों का अलॉटमेंट 17 नवंबर 2022 को हो सकता है। वहीं, कंपनी की लिस्टिंग 22 नवंबर को संभव है।
क्वालीफाइड इंस्टीयूशल बायर्स (QIB) कैटेगरी को 98.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन इंस्टीयूशनल इंवेस्टर्स के हिस्से को 21.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं रिटेल संस्थागत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 4.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में 530 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा, एक प्रवर्तक और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 55,84,664 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। केंज टेक्नोलॉजी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए थे।