
कलेक्टर ने बस स्टैंड में राहगीरों के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल व्यवस्था का किया शुभारंभ
March 26, 2025बालोद। जिला मुख्यालय बालोद स्थित नया बस स्टैंड में ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर राहगीरों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज प्रातः बस स्टैंड परिसर पहुँचकर नई दुनिया द्वारा संचालित की जा रही पेयजल व्यवस्था का शुभारंभ किया। उन्होंने नई दुनिया द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि बस स्टैंड में शीतल पेयजल की व्यवस्था होने से अभी ग्रीष्म ऋतु के दिनों में आने जाने वाले राहगीरों को इससे राहत मिलेगी।
कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से जिले में राहगीरों के आने-जाने वाले स्थान एवं सार्वजनिक स्थानों में इस प्रकार की व्यवस्था करना बहुत ही सराहनीय कदम साबित होगा। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश कुमार ठाकुर, नई दुनिया के ब्यूरो चीफ रवि भूतड़ा आदि मौजूद थे।