
SECL में फर्जी पीएफ चालान पेश कर लाखों की ठगी करने के आरोप में दो ठेकेदारों पर अपराध दर्ज
March 26, 2025(कोरबा) एसईसीएल में फर्जी पीएफ चालान पेश कर लाखों की ठगी करने के आरोप में दो ठेकेदारों पर अपराध दर्ज
कोरबा : सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल में लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दो ठेकेदारों पर अपराध दर्ज किया है। यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की दो कर्मचारियों के फर्जी पीएफ चालान बनाकर डेढ़ लाखों रुपए की धोखाधड़ी ठेकेदार के द्वारा की गयी हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब बिलासपुर पीएफ ऑफिस की टीम कोरबा मानिकपुर चौकी पहुंची। जिसमें दस्तावेजों के मिलान नहीं हुए। पीएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार श्रीवास्तव ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल के बताया कि दोनों ठेकेदार एसईसीएल में ठेकेदारी का काम करते है। शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।