CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी दिखाने लगी तेवर, राजनांदगांव सबसे गरम,राजधानी में 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा…

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी दिखाने लगी तेवर, राजनांदगांव सबसे गरम,राजधानी में 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा…

March 26, 2025 Off By NN Express

रायपुर,26 मार्च 2025 । छत्तीसगढ़ में मार्च के आखिरी सप्ताह में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है। पिछले 24 घंटे में राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था।

इसके साथ ही Chhattisgarh के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि आने वाले चार दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

पिछले 24 घंटों में प्रमुख शहरों का तापमान रायपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर 37.2 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग 36.8 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा 37 डिग्री सेल्सियस, जीपीएम (Chhattisgarh Weather) (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) 35 डिग्री सेल्सियस, बस्तर 36 डिग्री सेल्सियस, कांकेर 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

रायपुर में 38 डिग्री पहुंच सकता है पारा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। बुधवार 26 मार्च को राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्मी रहने की संभावना है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।

बस्‍तर-सरगुजा में सामान्‍य से कम पारा

बस्तर संभाग में जगदलपुर का तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, यह सामान्य (Chhattisgarh Weather) से कम है। इसी के साथ ही सरगुजा (अंबिकापुर) में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा।