स्नेहा बकली और सरस्वती सरगम का लोकगीत रिलीज

स्नेहा बकली और सरस्वती सरगम का लोकगीत रिलीज

March 26, 2025 Off By NN Express

मुंबई। अभिनेत्री स्नेहा बकली और गायिका सरस्वती सरगम का लोकगीत ‘पिया अइसे ना चली’ रिलीज हो गया है। स्नेहा बकली और सरस्वती सरगम की शानदार जोड़ी में आया भोजपुरी लोकगीत ‘पिया अइसे ना चली’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस लोकगीत को लेकर के स्नेहा बकली ने कहा कि ‘मेरे लिए सबसे लक की बात यह है कि जब से मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हूं, तब से भोजपुरी में अच्छे-अच्छे गाने करने को मिल रहे हैं। इस गाने की शूटिंग में हमने बहुत इंज्वॉय किया था, जोकि इस गाने में दिख रहा है। इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘पिया अइसे ना चली’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सरस्वती सरगम ने गाया है। इस गाने में स्नेहा बकली ने अभिनय किया है। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक एंड रंजन, एडीटर आलोक गुप्ता है। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।