
कोल खदान में अनधिकृत वाहन प्रवेश का आरोप लगाते हुए उसे ब्लैक लिस्ट करने के साथ पुलिस में की गयी शिकायत
March 25, 2025(कोरबा) कोल खदान में अनधिकृत वाहन प्रवेश का आरोप लगाते हुए उसे ब्लैक लिस्ट करने के साथ पुलिस में की गयी शिकायत
कोरबा : कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की खदानों में जहां डीजल चोरों का गिरोह सक्रिय है, वहीं दूसरी तरफ कोयला की चोरी भी अलग-अलग तरीकों से हो रही है। खदान क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश कर कोयला की अफरा-तफरी के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं।
ऐसा ही मामला पकड़ में आया जब एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत संचालित सराईपाली परियोजना (विकासखंड पाली) खदान में कोयला लोड करने अनाधिकृत तौर पर एक वाहन प्रवेश कर गया।अनाधिकृत कोयला वाहन के प्रवेश कर जाने से यहां गेट पर तैनात त्रिपुरा राइफल्स के संबंधित कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर खान प्रबंधक श्री पाणी पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि इतनी सुरक्षा के बावजूद खदान में अनाधिकृत प्रवेश कैसे हो रहा है ? अनाधिकृत तौर पर इस तरह से पहले भी कई वाहनों को ले जाया जाकर कोयला की चोरी को अंजाम दिया जाता रहा है। उन्होंने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। श्री पाणी ने तत्काल उक्त वाहन और कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश देते हुए इन्हें कोयला प्रदान नहीं करने का भी आदेश दिया।
घटित इस पूरे घटनाक्रम को लेकर खदान क्षेत्र में खासी सरगर्मी देखने को मिली। त्रिपुरा राइफल्स ने इस घटनाक्रम के संबंध में सराईपाली प्रबंधन को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है वहीं एसईसीएल की ओर से पाली थाना में शिकायत दर्ज कराये जाने की जानकारी दी जा रही है।