कलेक्टर पहुंचे पॉलीटेक्निक कॉलेज

कलेक्टर पहुंचे पॉलीटेक्निक कॉलेज

March 24, 2025 Off By NN Express

एनआईटी रायपुर के सहयोग से जिले के विद्यार्थियों को मिलेगा स्टार्टअप के लिए मार्गदर्शन
धमतरी । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा आज सुबह रुद्री स्थित भोपाल राव पावर पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव के साथ विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनसे भविष्य के बारे में कैरियर के बारे में बात की। दोनों अधिकारियों ने विद्यार्थियों से अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किए और सभी को मेहनत कर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ने की समझाईश दी।

एनआईटी रायपुर के विशेषज्ञ आयेंगे धमतरी, स्टार्टअप के लिए मिलेगा मार्गदर्शन

कलेक्टर ने विद्यार्थियों से उनके कैरियर ऑप्शन्स के बारे में बात की और उनसे सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ अपना व्यवसाय शुरू करने के बारे में जाना। श्री मिश्रा ने विद्यार्थियों को बताया कि अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले विद्यार्थियों के लिए जल्द ही धमतरी में रायपुर के एनआईटी से विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन देने आयेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए एनआईटी के साथ पार्टनरशिप की है। कलेक्टर ने बताया कि विशेषज्ञ विद्यार्थियों को एग्रीटेक, फ़ूड प्रोसेसिंग, इंटरनेट आधारित व्यवसायिक गतिविधियों के साथ वनोपज आधारित इकाई स्थापना के लिए भी मार्गदर्शन देंगे। विशेषज्ञों द्वारा धमतरी या आसपास के जिलों के रिसोर्सेज के आधार पर उत्पाद बनाना, उनके लिए मार्केटिंग और सेल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही बनाये गए प्रोडक्ट्स को जिले और राज्य ही नहीं, बल्कि देश के बाहर बेचने के लिए भी सहयोग किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि विद्यार्थी अपने ख़ुद के आईडिया को भी बताकर विशेषज्ञों से जानकारी ले सकेंगे। धमतरी के युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और उसके लिए सभी जानकारियां उपलब्ध कराने एनआईटी, आईआईएम सहित दूसरे बड़े औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अखिल भारतीय सेवाओं के लिए आयोजित परीक्षाओं की तैयारियों के अपने अनुभव साझा किए। श्रीमती श्रीवास्तव ने इन परीक्षाओं में सफलता के लिए कड़ी मेहनत और ख़ुद से प्रतियोगिता को सफलता सूत्र बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को हर दिन बेहतर करने की सलाह दी ।