इंस्ट्राग्राम पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, देखती रहीं पत्नी

इंस्ट्राग्राम पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, देखती रहीं पत्नी

March 24, 2025 Off By NN Express

रीवा ।  जिले के सिरमौर तहसील के डोल पंचायत में शिव प्रकाश त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली। उसकी पत्नी प्रिया शर्मा ने 44 मिनट तक यह लाइव देखा, लेकिन किसी को जानकारी तक नहीं दी। पुलिस ने पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। जांच में पत्नी के अवैध संबंधों की बात भी सामने आई है। शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी दो साल पहले प्रिया शर्मा से हुई थी। शादी के शुरुआती दिन में तो अच्छे रहे, लेकिन कुछ महीनों बाद प्रिया किसी और से छिप-छिपकर बातें करने लगी थी। यह बात शिव प्रकाश को पता चली, लेकिन उसने किसी को नहीं बताया और अपनी शादी बचाने की कोशिश करता रहा।