
बेसहारा बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी लीनेस क्लब ने
March 24, 2025भिलाई। महिला दिवस पखवाड़े में लीनेस क्लब भिलाई की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में क्लब की ओर से महिला सफ़ाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान इन महिला सफाई कर्मियों के विशिष्ट योगदान को रेखांकित करते हुए क्लब ने इसे अतुलनीय बताया।
इस दौरान क्लब की ओर से लीनेस लता गायकवाड़ , सुषमा गुप्ता, रीटा कुखरानिया, माला पोपली, राजश्री जैन और देवयानी चंद्राकर सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे। क्लब ने आयोजनों की कड़ी में वंचित, गरीब और बेसहारा बुजुर्गों के साथ फूलो के साथ होली का आयोजन कर खुशियां बांटी।
सेक्टर-3 बीएसपी के पुराने स्कूल भवन में संचालित फील परमार्थम संस्था पहुंच कर लीनेस क्लब की सदस्यों ने सभी बुजुर्गों को नाश्ता कराया और सभी को फल वितरित किया। इस दौरान सभी बुजुर्गों ने खुश होकर इस सम्मान के लिए आभार जताया। एक अन्य आयोजन में लीनेस क्लब की ओर से सेक्टर-1 नेहरू हाउस के समीप स्थित डॉग शेल्टर में चावल, बिस्किट एवं चादर जैसे उपयोगी सामान भेंट किए गए। जिसमें क्लब की ओर से लता गायकवाड और माला पोपली ने प्रदान किए थे। इस दौरान क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे।