
बच्चों ने गर्मीभर पशु-पक्षियों की देखभाल का लिया संकल्प
March 23, 2025रायपुर । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्मकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत भीषण गर्मी को देखते हुए मूक पक्षियों के लिए दाना फीडर व सकोरा वितरण किया गया।
प्रातः पूजन के लिए आए बच्चों को धर्म के साथ सेवा, दया और करुणा की शिक्षा दी गई। सभी बच्चों ने घर ले जाकर पक्षियों की सेवा का संकल्प लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि आधुनिक दाना-पानी फीडर और प्लास्टिक सकोरे वितरित किए गए हैं, जिन्हें आसानी से घर की छत या बाल्कनी में टांगा जा सकता है।
पशुओं के लिए विशेष पहल
ट्रस्टी नीलेश गोलेछा व टीकम जैन ने बताया कि 25 मार्च से सार्वजनिक पशु आहार गौशाला में घुमंतू पशुओं के लिए हरी सब्जियां व चारा वितरण पखवाड़े की शुरुआत होगी। हर सुबह 6 से 9 बजे के बीच आसपास के सैकड़ों घुमंतू पशु यहां आते हैं, जिनके लिए प्रतिदिन चारे की व्यवस्था की जाती है।
जयपुर पैर वितरण 3 अप्रैल से
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट, विनय मित्र मंडल के सहयोग से 3 अप्रैल से पैर कटे दिव्यांगों को जयपुर पैर का वितरण करेगा।
5 अप्रैल को ‘कोटना’ अभियान
ट्रस्टी राजेश सिंघी व डॉ. योगेश बंगानी ने बताया कि 5 अप्रैल को भैरव सोसायटी व आसपास की कॉलोनियों में घरों के सामने कोटना लगाने हेतु रहवासियों को प्रेरित किया जाएगा, ताकि घरों में बचने वाली खाद्य सामग्री का सही उपयोग हो सके और गर्मी में गाय, सांड, कुत्तों के लिए पीने का पानी सुलभ हो।
इस सेवा अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अमर बरलोटा (93001 46053) से संपर्क करें।