सेक्टर नौ के घर में लगी आग से जलकर बुजुर्ग की मौत

सेक्टर नौ के घर में लगी आग से जलकर बुजुर्ग की मौत

March 23, 2025 Off By NN Express

भिलाई। टाउनशिप के सेक्टर नौ स्थित एक बीएसपी क्वार्टर में देर रात आग लग गई। आगजनी की इस घटना में लकवाग्रस्त बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं घर अन्य तीन सदस्यों को पुलिस और अग्निशमन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मृतक बुजुर्ग का नाम उमेश नारायण तिवारी  92 वर्ष है। फिलहाल आगजनी की घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। सेक्टर 9 के स्ट्रीट 3 में सबसे पहले स्थित बीएसपी क्वार्टर में देर रात अचानक आग लग गई। आग बढऩे पर घर के अंदर मौजूद तिवारी परिवार के लोगों ने शोर मचाया।

आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बाहर निकलकर देखा तो घर के अंदर से आग की लपटें नजर आने से तुरंत पुलिस और जिला अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने सबसे पहले घर के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का रेस्क्यू किया।

लेकिन तब तक घर के बीमार बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी। बाकी के तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी लकवा से पीडि़त थे और उन्हें कल ही उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कराकर घर लाया गया था।