
IPL 2025: रहाणे की टीम को मिली करारी हार
March 23, 2025IPL 2025 का आगाज हो चुका है। सीजन का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में RCB ने एकतरफा अंदाज में KKR को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में 175 रन के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 16.2 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस मैच में RCB की तरफ से विराट ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए।