छत्तीसगढ़ : राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा की जांच करेगी EOW, सगे-संबंधियों को आसपास का रोल नंबर आवंटित करने का आरोप…

छत्तीसगढ़ : राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा की जांच करेगी EOW, सगे-संबंधियों को आसपास का रोल नंबर आवंटित करने का आरोप…

March 21, 2025 Off By NN Express

रायपुर, 21 मार्च । पटवारी राजस्व निरीक्षक पदोन्नति विभागीय परीक्षा 2024 में गड़बड़ी की शिकायत की जांच अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) करेगी.

शिकायत के मुताबिक, पदोन्नति परीक्षा में 22 सगे-संबंधियों को आसपास रोल नंबर आवंटित कर परीक्षा में बिठाया गया था. संबंधियों में पति-पत्नी और साली भी शामिल बताए गए थे. परीक्षार्थी सचिव राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होकर चयनित भी हुए.

इस मामले में राज्य शासन की ओर से जांच समिति का 23 अगस्त 2024 को गठन हुआ था. इसके बाद अब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखा गया है.