
Share Market: शेयर बाजार की रफ़्तार हुई धीमी, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
March 21, 2025नई दिल्ली,21 मार्च 2025: शेयर बाजार ने शुक्रवार को कमजोर शुरुआत की, लेकिन निचले स्तरों पर समर्थन मिलने से हालात संभले। निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 23,168 पर खुला, वहीं सेंसेक्स 193 अंक लुढ़ककर 76,155 पर आ गया।
बाजार खुलते ही उतार-चढ़ाव देखा गया, खासकर आईटी सेक्टर में भारी बिकवाली हुई। टीसीएस, एचसीएल टेक और इंफोसिस जैसे दिग्गज आईटी शेयरों में 3% तक की गिरावट दर्ज की गई। इसका कारण ग्लोबल आईटी कंपनी एक्सेंचर द्वारा गुरुवार को अपने सालाना राजस्व अनुमान में कटौती करना रहा। हालांकि, रियल एस्टेट और फार्मा सेक्टर ने बाजार को सहारा दिया और शुरुआती नुकसान की भरपाई की।
ऑइल एंड गैस और ऑटो सेक्टर में भी खरीदारी का रुझान दिखा। पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में भी तेजी देखी गई। इन संयुक्त प्रयासों से निफ्टी 23,200 के पार पहुंच गया। बाजार लगातार छठे दिन बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।
निफ्टी 50 में बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी और मारुति सुजुकी जैसे शेयर हरे निशान में रहे। दूसरी ओर, इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस जैसे आईटी दिग्गज बिकवाली के दबाव में डूबे। टॉप लूजर्स में टाइटन, एचडीएफसी बैंक और ब्रिटानिया शामिल रहे।