मोटरसाइकिल चोरी करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

मोटरसाइकिल चोरी करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

March 21, 2025 Off By NN Express

बलौदाबाजार भाटापारा – पिछले पंद्रह माह से सिलसिलेवार मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर्जिला चोर गिरोह के तीन आरोपियों को थाना राजादेवरी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कियां , जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आज साइबर सेल बलौदाबाजार एवं थाना राजादेवरी की पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों से चोरी का कुल सोलह मोटरसाइकिल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा सहित जिला रायपुर , महासमुंद , धमतरी के विभिन्न स्थानों से सिलसिलेवार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 16/2025 धारा 331(4) , 305 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किया गया जिसमें यह बात सामने आई कि तीनों आरोपी एक शातिर गिरोह की तरह काम करते थे , जिसमें मोटरसाइकिल चोरी कर उसे पहले छिपाकर रख देते थे तथा ग्राहक मिलने पर उसे कम दाम में बेच देते थे। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उसे कम दाम में बेचने के लिये ग्राम रीकोकला में छिपा कर रख देते थे। बाद मे खरीददार मिलने पर मोटरसाइकिल को निकाल कर बेच देते थे। इसमें एक आरोपी खिरोद डडसेना रोजी मजदूरी एवं बोरवेल का काम करता है तथा चोरी की मोटरसाइकिल को अपने घर ग्राम रीकोकला में छुपा कर रखता था। इसी प्रकार दूसरा आरोपी कीर्तन डडसेना रायपुर मोती नगर में इलेक्ट्रॉनिक शॉप एवं रिपेयरिंग का दुकान खोल कर रखा है तथा खिरोद डडसेना एवं तीसरे आरोपी जगेंद्र यादव के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। तीसरा आरोपी जगेंद्र यादव जिला धमतरी के रहने वाला है तथा रोजी मजदूरी का काम करता है। रोजी मजदूरी करने के लिये रायपुर आना-जाना करता है। इसी दौरान इसकी जान पहचान दोनों आरोपियों से हुई तथा यह भी दोनों आरोपियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। तीनों आरोपी मिलकर पैसा कमाने के लिये मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे तथा कम दामों में मोटरसाइकिल को बेच देते थे। प्रकरण में तीनों आरोपियों को थाना राजादेवरी पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण विवेचना में है।

गिरफ्तार आरोपीगण –

खिरोद डडसेना उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम – रिकोकला , थाना – राजादेवरी , कीर्तन डडसेना उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम – रिकोकला , वर्तमान निवासी – बोरिया खुर्द रायपुर , जिला – रायपुर और जगेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष निवासी – लोहारपाथरा , थाना – भखारा , जिला धमतरी (छत्तीसगढ़)।