
कोरबा-पश्चिम संयंत्र की बंद सभी इकाई से शुरू हुआ उत्पादन
March 20, 2025(कोरबा) कोरबा-पश्चिम संयंत्र की बंद सभी इकाई से शुरू हुआ उत्पादन
कोरबा: होली के दिन कोरबा-पश्चिम संयंत्र की आईसीटी (इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर) में लगी आग से बंद बिजली संयंत्र की 5वीं इकाई से उत्पादन पुनः शुरू हो गया है। हालांकि अभी जले हुए आईसीटी को नहीं बदला गया है। बल्कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे आईसीटी के जोडकर 5वीं इकाई को उत्पादन में लाया गया है।
जानकारी के अनुसार होली के दिन दोपहर 2 बजे कोरबा-पश्चिम संयंत्र के स्वीच यार्ड में स्थित 400/220 केवी आईसीटी में आग लग गई थी। इससे संयंत्र की 210 मेगावाट की चौथी और 500 मेगावॉट की पांचवीं इकाई उत्पादन से बाहर हो गई थी। घटना के 48 घंटे के भीतर प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इसे चालू कर लिया था। पांचवीं इकाई को भी चालू कर लिया गया। हालांकि अभी आग से जले हुए आईसीटी के स्थान पर नया आईसीटी नहीं लगाया गया है बल्कि स्वीच यार्ड में स्थित दूसरे आईसीटी से जोडक़र पांचवीं इकाई को उत्पादन में लाया गया है। चौथी और पांचवीं इकाई के शुरू होने से छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी को काफी राहत मिली है। दोनों इकाइयों के चालू होने से लगभग 620 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली की मांग 6100 मेगावाट को पार कर गई हैं। इसका बड़ा कारण प्रदेश में बढ़ती गर्मी को बताया जा रहा है।