जिले की कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में हुआ हादसा-ट्रक जलकर हुआ खाक

जिले की कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में हुआ हादसा-ट्रक जलकर हुआ खाक

March 20, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) जिले की कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में हुआ हादसा-ट्रक जलकर हुआ खाक
कोरबा: कोरबा जिले के सीमावर्ती मोरगा पुलिस चौकी के अंतर्गत केंदई आश्रम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 130 कटघोरा-अंबिकापुर सड़क मार्ग पर रात्रि लगभग 10 बजे भीषण सड़क हादसा घटित हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार लगभग 10 दस बजे एक उत्तरप्रदेश पासिंग ट्रक ने मोरगा की ओर से आ रहे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों युवक ट्रक के अन्दर घुस गये और बाइक सड़क से उतर कर जंगल तरफ फेंका गई। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने दोनों मोटर साइकिल सवार युवकों को बाहर निकाल कर पुलिस को सुचना पश्चात इलाज हेतु पोड़ी-उपरोड़ा रवाना किया। इधर घटना के बाद दुर्घटनाकारी वाहन ट्रक में आग लग गई।
किसी तरह उक्त वाहन के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। दुर्घटनाकारी वाहन पुरी तरह जल कर खाक हो गई हैं और चालक का कोई अता-पता नहीं चल रहा है।