
भाजपा मंडल के होली मिलन समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान
March 19, 2025भटगांव । भाजपा मंडल भटगांव ने नगर के केशरवानी भवन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में समारोह और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जनप्रतिनिधियों का सम्मान, कार्यकर्ताओं का आभार
अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुंचाने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की यह जीत कार्यकर्ताओं के समर्पण और जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा, “हर कार्यकर्ता की मेहनत से ही यह सफलता मिली है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम बिना भेदभाव के सभी के लिए कार्य करें।”
गुलाल और गमछे से स्वागत, भाईचारे का संदेश
सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का फूल-मालाओं और पार्टी के प्रतीक गमछे से सम्मान किया गया। इसके बाद रंगपंचमी का उत्सव मनाते हुए सभी ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी और पार्टी की एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
नगर पंचायत भटगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रम कुर्रे ने कहा कि यह समारोह केवल सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने कहा, “हम सबको मिलकर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना होगा।”
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।