गाजा में इस्राइली हवाई हमला: 235 की मौत

गाजा में इस्राइली हवाई हमला: 235 की मौत

March 18, 2025 Off By NN Express

हमास ने युद्धविराम उल्लंघन का लगाया आरोप

गाजा/नई दिल्ली । इस्राइल द्वारा मंगलवार सुबह गाजा पट्टी पर किए गए हवाई हमलों में कम से कम 235 लोगों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे युद्धविराम के बाद अब तक का सबसे भीषण हमला बताया है। हमले में कई स्कूलों और शरणार्थी कैंपों को भी निशाना बनाया गया, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए।

नेतन्याहू बोले- हमले जरूरी, हमास ने किया विरोध
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए बातचीत में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई, इसलिए सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया गया। नेतन्याहू के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि इजरायल अब हमास के खिलाफ अपने हमले तेज करेगा।

दूसरी ओर, हमास ने इस हमले को युद्धविराम का उल्लंघन करार दिया और कहा कि इससे बंधकों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। हमास ने इस्राइल पर शांति वार्ता को पटरी से उतारने का आरोप लगाया।

गाजा में तबाही, स्कूलों पर भी हमला
हमले के बाद फलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि बुरेजी इलाके में शरणार्थी कैंपों और एक स्कूल को भी निशाना बनाया गया। इस्राइली कार्रवाई से पहले गाजा में खाद्य आपूर्ति, दवाइयां और ईंधन रोके जाने से भुखमरी जैसे हालात बन गए हैं।

हमास के प्रवक्ता ने कहा कि अब भी 24 इस्राइली बंधक उनके कब्जे में हैं, जबकि 35 अन्य बंधकों की मौत होने की आशंका है।

सीरिया और लेबनान में भी हमले
इस्राइल ने गाजा के अलावा सीरिया और लेबनान में भी हवाई हमले किए। सीरिया के दारा इलाके में रिहायशी इलाकों पर बमबारी की गई, जबकि लेबनान में हिजबुल्ला के दो आतंकियों को मारने का दावा किया गया है।

व्हाइट हाउस से ली गई थी सलाह
हमले से पहले इस्राइल ने व्हाइट हाउस से सलाह ली थी। अमेरिकी प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “हमास, हूती और ईरान को अमेरिका व इस्राइल को आतंकित करने की कीमत चुकानी होगी।”

हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, जबकि इस्राइल और हमास के बीच संभावित शांति वार्ता अधर में लटक गई है।