राज्यपाल ने प्रेस क्लब कोरबा परिसर में किया पौधारोपण

राज्यपाल ने प्रेस क्लब कोरबा परिसर में किया पौधारोपण

March 18, 2025 Off By NN Express

पत्रकार सुरेश चन्द्र ने राज्यपाल को भेंट की उपन्यास

कोरबा। दो दिवसीय प्रवास में कोरबा पहुँचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका कोरबा प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने प्रेस क्लब परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने मानव जीवन मे वृक्ष के महत्व को बताते हुए सामी पौधे का रोपण किया और पौधे के उचित देखभाल करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने आमजनों को अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। राज्यपाल श्री डेका को वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार सुरेश चन्द्र रोहरा द्वारा कोयला जिंदगी जिंदगी कोयला नामक उपन्यास भेंट किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर  अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, राज्यपाल के संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम, डीएफओ कोरबा अरविंद पीएम, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।