भारत विकास परिषद को श्रेष्ठ कार्यों हेतु राजभवन का सहयोग मिलने राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल को दिया भरोसा

भारत विकास परिषद को श्रेष्ठ कार्यों हेतु राजभवन का सहयोग मिलने राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल को दिया भरोसा

March 17, 2025 Off By NN Express


कोरब: कोरबा में भी नेत्रदान करने वालों के संकल्प को पूर्ण करने के लिए सभी व्यवस्थाएं यथा शीघ्र प्रारंभ हो इसके लिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल भी प्रयास करेंगे। भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मिलकर नेत्रदान देहदान के लिए किया जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराया।
महामहिम राज्यपाल श्री रेमन डेका दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे। एनटीपीसी के कावेरी भवन में भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की उन्हें जानकारी दी। राज्यपाल से नेत्रदान और देहदान के लिए आवश्यक सुविधाएं प्राप्त होने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने में सहयोग करने का निवेदन किया गया। महामहिम राज्यपाल ने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की और कहा कि राजभवन हर संभव मदद करेगा।
उन्होंने कहा की संबंधित अधिकारियों से इस विषय में चर्चा कर नेत्रदान के कार्य में कोरबा में जो बाधा आ रही है, उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा है कि ऐसे कार्य में आने वाली बधाओ को दूर करने के लिए राजभवन आकर कभी भी मिला जा सकता है। भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल में नेत्रदान, देहदान प्रकल्प प्रभारी महेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुदेसिया, पवन अग्रवाल और कमलेश यादव आदि शामिल थे।