
रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन और सदस्यों ने राज्यपाल श्री रमेन डेका से की भेंट-मुलाकात
March 17, 2025(कोरबा) रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन और सदस्यों ने राज्यपाल श्री रमेन डेका से की भेंट-मुलाकात
कोरबा: रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्यों ने राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य भेंट-मुलाकात की। इस मुलाकात में रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा के कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल ने राज्यपाल श्री रमेन डेका को रेडक्रास सोसायटी के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की। भविष्य की योजनाओं में कोरबा जिला अस्पताल में रेड क्रॉस सोसायटी के भवन के साथ बृहद रूप से सेपरेटर मशीन युक्त ब्लड बैंक का निर्माण करना शामिल है।
इस मुलाकात में राज्यपाल श्री रमेन डेका रमेन डेका ने रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा के कार्यों की प्रशंसा की। राज्यपाल श्री रमेन डेका से मुलाकात करने रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल, प्रदेश प्रतिनिधि एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, वाइस चेयरमैन आर.पी. तिवारी, चंद्रमा सिंह राजपूत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।